मझिआंव के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

मझिआंव के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ 20जीडब्ल्यूपीएच23- श्रीराम जानकी अखाड़ा द्वारा स्थापित राम दरबार की तसवीर मझिअांव(गढ़वा). मझिआंव में पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी है. मझिआंव बाजार में श्रीराम जानकी अखाड़ा द्वारा श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

मझिआंव के पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ 20जीडब्ल्यूपीएच23- श्रीराम जानकी अखाड़ा द्वारा स्थापित राम दरबार की तसवीर मझिअांव(गढ़वा). मझिआंव में पूजा पंडालों के पट खुलते ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी है. मझिआंव बाजार में श्रीराम जानकी अखाड़ा द्वारा श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ की जा रही है. इसी प्रकार यंगस्टार प्लस, नवदीप संघ, शिवशक्ति संघ,जय भवानी संघ,ऊं चरी शिव मंदिर, रपुरा, सेमरहट, दलको, बकोईया, आमर, खजुरी सहित सभी पृूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान कई स्थनों पर पूजा समिति द्वारा रामायण, महाभारत आदि का मंचन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version