चुलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…

चुलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…आज होगा सभी पंडालों में दुर्गाष्टमी का संधिपूजननवमी का हवन भी नौ बजे के बाद संपन्न होगासभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी20जीडब्ल्यूपीएच4- मां गढ़देवी मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़20जीडब्ल्यूपीएच5-मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा के पास मां दुर्गा की पूजा करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. शारदीय नवरात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:18 PM

चुलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया…आज होगा सभी पंडालों में दुर्गाष्टमी का संधिपूजननवमी का हवन भी नौ बजे के बाद संपन्न होगासभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी20जीडब्ल्यूपीएच4- मां गढ़देवी मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भीड़20जीडब्ल्यूपीएच5-मंदिर परिसर में स्थापित प्रतिमा के पास मां दुर्गा की पूजा करते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. शारदीय नवरात्र के अंतिम समय में पूरा गढ़वा भक्ति रस में पूरी तरह से डूब गया है. मंगलवार को सभी पूजा पंडालों में दुर्गाष्टमी तिथि को लेकर पूजा-अर्चना की गयी. यद्यपि मंगलवार को सप्तमीयुक्त अष्टमी होने के कारण संधि पूजा नहीं की गयी. स्थानीय पुजारियों के परामर्श के अनुसार सभी पूजा पंडालों में बुधवार की सुबह 8.40 बजे अष्टमी तिथि का संधि पूजन किया जायेगा. इसी दिन सभी जगह नवमी तिथि का हवन भी किया जायेगा. इधर दुर्गाष्टमी को लेकर सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गयी है. आज सुबह से ही पूजा पंडालों में पूजा व दर्शन के लिए दर्शकों का तांता लगा हुआ था. शहर के सुप्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में दुर्गाष्टमी के पूजा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में दर्शन के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग घेरा बंदी की गयी है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मुख्य पथ से गढ़देवी मंदिर तक स्थायी रूप से पुलिस बल तैनात किये गये हैं. गढ़देवी मोड़ के पास सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए एसआइएस के जवानों का भी सहारा लिया गया है. गढ़वा थाना के एसआइ विनोद सिंह के नेतृत्व में यहां पुलिस के जवान व एसआइएस के जवान श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में मदद कर रहे हैं. यही स्थिति अन्य सभी बड़े पूजा पंडालों में भी बनायी गयी है.वाहनों का परिचालन पर निषेध रहेगागढ़वा शहर में दुर्गाष्टमी एवं नवमी तिथि को श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यहां यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किये गये हैं. नवमी व दशमी तिथि को वाहनों का परिचालन रंका मोड़ से मझिआंव मोड़ तक पूरी तरह से बंद रखने का प्रशासन ने निर्णय लिया है. साथ ही विभिन्न गली व बाजारों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा स्थल पर दोपहिया वाहनों के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है. यहां चारपहिया वाहनों के प्रवेश को पूरी तरह निषेध कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सभी पूजा पंडालों की निगरानी के लिए नियमित गश्ती के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version