बेटियों को सम्मान देने का संकल्प लें : अलखनाथ
बेटियों को सम्मान देने का संकल्प लें : अलखनाथ झूरा गांव में भक्ति जागरण का आयोजन 20जीडब्ल्यूपीएच 1-भक्ति जागरण का उदघाटन करते अलखनाथ पांडेय व अन्य20जीडब्ल्यूपीएच 2-कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के झूरा गांव मेंदुर्गा पूजा के अवसर पर झूरा विकास समिति के तत्वावधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन […]
बेटियों को सम्मान देने का संकल्प लें : अलखनाथ झूरा गांव में भक्ति जागरण का आयोजन 20जीडब्ल्यूपीएच 1-भक्ति जागरण का उदघाटन करते अलखनाथ पांडेय व अन्य20जीडब्ल्यूपीएच 2-कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा प्रखंड के झूरा गांव मेंदुर्गा पूजा के अवसर पर झूरा विकास समिति के तत्वावधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भाजपा के वरिष्ट नेता अलखनाथ पांडेय व गढ़वा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर ने किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अलखनाथ पांडेय ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में हर वर्ष हम दशहरा हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस बार हमसभी को नवरात्र के मौके पर समाज में फैली कुरीतियां व भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा, तभी हमारा समाज, गांव व परिवार सुरक्षित रहेगा. श्री पांडेय ने कहा कि मां दुर्गा की अराधना सभी के घरों में की जाती है. ऐसे में हमें एक और संकल्प लेना होगा कि हम बेटियों को मान-सम्मान देते हुए बेहतर शिक्षा उपलब्ध करायें, तभी मां दुर्गा की अराधना की सार्थकता पूरी होगी. श्री पांडेय ने कहा कि दुर्गा पूजा में हमसभी सौहार्द्रपूर्वक त्योहार मनायें और एक-दूसरे के दुख-सुख में शामिल हों, तभी असली त्योहार का आनंद प्राप्त होगा. सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर ने कहा कि दशहरा बुराइयों को त्योग कर अच्छाई को अपनाने का त्योहार है. यह त्योहार आपासी गिले-शिकवे को भुलाकर सभी को गले लगाने का पर्व है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुख,शांति व समृद्धि आये, ऐसी कामना हमसभी मां दुर्गा से करें. इस मौके पर रामचंद्र पासवान, समाजसेवी विजय चौबे, अशोक विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, प्रसादजी, रविंद्र तिवारी, कौशलेश तिवारी, राहुल कुमार, अयोध्या तिवारी सहित काफी लोग उपस्थित थे.