profilePicture

रोशनी देना पुण्य का काम : खान प्रबंधक

भवनाथपुर (गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के माइंस अस्पताल में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इस शिविर में 306 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान प्रबंधक भागवान पाणिग्रही ने कहा कि आंखों को रोशनी देना पुण्य का काम है. सेल प्रबंधन आगे भी इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 8:36 AM
भवनाथपुर (गढ़वा) : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के माइंस अस्पताल में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन मंगलवार को हुआ. इस शिविर में 306 मरीजों का ऑपरेशन किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान प्रबंधक भागवान पाणिग्रही ने कहा कि आंखों को रोशनी देना पुण्य का काम है.
सेल प्रबंधन आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करता रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक नगरऊंटारी अनुमंडल मोतियाबिंद से मुक्त नहीं हो जाता, तबतक यह शिविर आयोजित होता रहेगा. अोड़िशा से आये चिकित्सक डॉ दास ने कहा कि यह कार्य माइंस अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ दत्ता द्वारा 11 वर्षों से किया जा रहा है.
डॉ दत्ता की देखरेख में अबतक करीब आठ हजार गरीबों की आंखों की रोशनी लौटायी जा चुकी है. चिकित्सा निदेशक डॉ आरआर दत्ता ने कहा कि नवरात्र पर लोग माता की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं जेपीएम रोटरी आइ इंस्टीट्यूट ऑफ कटक के चिकित्सक घर-परिवार छोड़कर यहां शिविर में वृद्धों की आंखों को रोशनी देने का काम कर रहे हैं. इनकी जितनी प्रशंसा की जाये, वह कम है.
उन्होंने कहा कि माइंस अस्पताल द्वारा पिछले 11 वर्ष में 12 शिविर का अायोजन किया गया. फरवरी 2016 में भी शिविर आयोजित किया जायेगा. मौके पर पत्रकार सीताराम पाठक ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसजे कुल्लू ने किया. इस अवसर पर अनिला मिंज, कुमारी रेखा, नीलम सिंह, नंदलाल मिश्रा, नागेंद्र झा, शुभकांत मिश्रा सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version