ग…2…सौहार्द की मिसाल है मजार : अलखनाथ(फोटो)
ग…2…सौहार्द की मिसाल है मजार : अलखनाथ(फोटो) 23जीडब्लूपीएच9- मजार पर संबोधित करते भाजपा नेता अलखनाथ पांडेयगढ़वा. हूर गांव स्थित अंजान शहीद के मजार पर पहुंचे भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय का रहबर कमेटी ने पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया. ततपश्चात प्रसाद वितरण की शुभारंभ की गयी. इस मौके पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि अनजान शहीद की […]
ग…2…सौहार्द की मिसाल है मजार : अलखनाथ(फोटो) 23जीडब्लूपीएच9- मजार पर संबोधित करते भाजपा नेता अलखनाथ पांडेयगढ़वा. हूर गांव स्थित अंजान शहीद के मजार पर पहुंचे भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय का रहबर कमेटी ने पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया. ततपश्चात प्रसाद वितरण की शुभारंभ की गयी. इस मौके पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि अनजान शहीद की मजार आपसी एकता भाईचारे व सौहार्द की मिसाल है. यहां आनेवाले हर अकीदतमंदों की मुरादें पूरी होती है. यहां आयोजित भव्य मेला गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमेशा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने में लगे रहते हैं. लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कम है और सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखनेवालों की संख्या अधिक है. श्री पांडेय ने कहा कि कोई भी इबादतगाह कभी भी समाज को तोड़ने का संदेश नहीं देता और न ही इबादत की कोई सीमा होती है. भले ही इसे अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता हो, लेकिन सबका मकसद एक है. उन्होंने आयोजन कमेटी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जायरीनों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और इस मेले में विभिन्न कमेटियों ने इसे बखूबी निभाया है. इस मौके पर माजाहिद मियां, अवधेश कुशवाहा, अशोक विश्वकर्मा, सुन्नते इस्लामिया कमेटी के संरक्षक मो एनाम खान, उर्स -ए-पाक कमेटी के सदर कुदूस खान, फसीउल्लाह खान, रहबर कमेटी के हाशिम अली आदि उपस्थित थे.