ग…ओके…डीआइजी ने पूजा-अर्चना की(फोटो)
ग…अोके…डीआइजी ने पूजा-अर्चना की(फोटो) 23जीडब्लूपीएच3-जय भवानी संघ पूजा पंडाल में पूजा करते डीआइजी साकेत सिंहगढ़वा. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह पूजा के अवसर पर गढ़वा पहुंचे और शहर के संघत मुहल्ला स्थित जय भवानी संघ के पूजा पंडाल में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे गढ़देवी मंदिर सहित अन्य पूजा पंडालों में […]
ग…अोके…डीआइजी ने पूजा-अर्चना की(फोटो) 23जीडब्लूपीएच3-जय भवानी संघ पूजा पंडाल में पूजा करते डीआइजी साकेत सिंहगढ़वा. पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह पूजा के अवसर पर गढ़वा पहुंचे और शहर के संघत मुहल्ला स्थित जय भवानी संघ के पूजा पंडाल में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे गढ़देवी मंदिर सहित अन्य पूजा पंडालों में भी गये, जहां मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया. जय भवानी संघ ने डीआइजी साकेत कुमार सिंह का स्वागत मां की चुनरी ओढ़ा कर किया. तत्पश्चात पूजा पंडाल में उज्जैन से पूजा को संपन्न कराने आये पंडितों ने श्री सिंह को विधिवत पूजा करायी. पूजा -पाठ के बाद वे पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से मिल कर जिले में पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही शांति व्यवस्था की बहाली को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.