ग…1..ओके..मां वैष्णो भंडारा में उमड़ी भीड़(फोटो)

ग…1..अोके..मां वैष्णो भंडारा में उमड़ी भीड़(फोटो) दशहरा के दिन शहर के लोहा पट्टी में मां वैष्णो भंडारा का आयोजन23जीडब्लूपीएच2-मां वैष्णो भंडारा का उदघाटन करती नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा शहर के लोहा पट्टी में दशहरा के दिन छठा भंडारा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कुंवारी कन्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:13 PM

ग…1..अोके..मां वैष्णो भंडारा में उमड़ी भीड़(फोटो) दशहरा के दिन शहर के लोहा पट्टी में मां वैष्णो भंडारा का आयोजन23जीडब्लूपीएच2-मां वैष्णो भंडारा का उदघाटन करती नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी व अन्यप्रतिनिधि, गढ़वा शहर के लोहा पट्टी में दशहरा के दिन छठा भंडारा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कुंवारी कन्याओं को भोजन परोसकर किया. तत्पश्चात भंडारा की अौपचारिक शुरुआत की गयी. सुबह नौ बजे से शुरू हुई भंडारा शाम चार बजे तक चली. इसमें शहर के अलावा आस-पास के गांव से आये लगभग 7000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर नगर अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि यहां पिछले छह वर्ष से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है. वह भी दशहरा के दिन यह काफी अच्छा और पुनीत कार्य है. मां वैष्णो भंडारा समिति के रवि अग्रवाल ने बताया कि इस बार भंडारा में 7000 से अधिक लोगों ने पहुंच कर मां का प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि आसपास के व्यवसायियों के सहयोग से इस भंडारे का आयोजन किया जाता है और सभी लोग पूरे आयोजन में खुद से लगकर इसे सफल बनाते हैं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.भंडारा को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रदीप कुमार केसरी, संतोष कांस्यकार, अजय कुमार गुप्ता, दीपू केसरी, हिरालाल गुप्ता, हम्मी गुप्ता, रामजी प्रसाद केसरी, दीपक केसरी, सुभाष केसरी, अभिषेक केसरी, अमरेश आजाद, सुनील गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, रीना अग्रवाल, माया गुप्ता आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version