3…अकीदत के साथ मना उर्स-ए-पाक
3…अकीदत के साथ मना उर्स-ए-पाकगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के हूर मधेया स्थित हजरत अब्दुल लतीफ शाह बियाबानी(अंजान शहीद) के मजार पर सलाना उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया. इस मौके पर रहबर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी जायरिनों के लिये मेले में सुविधा उपलब्ध कराया गया था. जायरिनों के ठहरने के लिए आरामगृह, कंबल, नदी […]
3…अकीदत के साथ मना उर्स-ए-पाकगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के हूर मधेया स्थित हजरत अब्दुल लतीफ शाह बियाबानी(अंजान शहीद) के मजार पर सलाना उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया गया. इस मौके पर रहबर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सभी जायरिनों के लिये मेले में सुविधा उपलब्ध कराया गया था. जायरिनों के ठहरने के लिए आरामगृह, कंबल, नदी में पुल का निर्माण, महिलाओं के नहाने के लिए परदा की व्यवस्था, वजू के लिए पानी, आपाताकाल स्थिति में आवश्यक दवा व एंबुलेंस की व्यवस्था आदि किये गये थे. कमेटी के मीडिया प्रभारी मनान हुसैन ने बताया कि यह कमेटी हर वर्ष उर्स ए पाक के मौके पर इस तरह की व्यवस्था करती है. इसको सफल बनाने में रहबर कमेटी के सदर जाहिद हुसैन, सचिव अफजल हुसैन, खचांजी आशिफ उर्फ पिंटू, प्रोग्राम सदर हाशिम हुसैन, चांद हुसैन, शरीफ हुसैन, औरंगजेब हुसैन, एजाज हुसैन, सुलेमान हुसैन, इरफान हुसैन, इकबाल हुसैन, शाहिद हुसैन, अप्पू हुसैन, सोनू हुसैन, सद्दाम हुसैन, अयूब हुसैन आदि ने सक्रिय योगदान दिया. चादर चढ़ाने के लिये गढ़वा सदर से डॉ एम यासीन अंसारी, डॉ पातंजलि केसरी, झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, कमर सफदर, मेदनी खां, मनोज ठाकुर, नसीर खां, डॉ अली रजा, शौकत कुरैशी सहित विभिन्न दल एवं दोनों समुदाय के लोग पहुंचे थे.