13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…ओके…दाल की जमाखोरी को लेकर गोदामों में छापामारी

ग…अोके…दाल की जमाखोरी को लेकर गोदामों में छापामारी 23जीडब्ल्यूपीएच14-छापामारी करते एसडीओ23जीडब्ल्यूपीएच15- स्टॉक कर रखे गये दाल के बोरेप्रतिनिधि, गढ़वा. दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को दाल के विभिन्न व्यापारियों के गोदामों में छापामारी की गयी. इस दौरान स्टॉक पंजी की जांच की गयी. गढ़वा जिले में […]

ग…अोके…दाल की जमाखोरी को लेकर गोदामों में छापामारी 23जीडब्ल्यूपीएच14-छापामारी करते एसडीओ23जीडब्ल्यूपीएच15- स्टॉक कर रखे गये दाल के बोरेप्रतिनिधि, गढ़वा. दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को दाल के विभिन्न व्यापारियों के गोदामों में छापामारी की गयी. इस दौरान स्टॉक पंजी की जांच की गयी. गढ़वा जिले में 125 रुपये से लेकर 150 रुपये प्र तिकिलो के हिसाब से खुदरा मूल्य पर अरहर दाल बेचे जा रहे हैं. छापामारी के दौरान अरहर दाल के अलावा चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल के स्टॉक की भी जांच की गयी. जांच की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप देखी गयी. समाचार लिखे जाने तक स्टॉक पंजी का मिलान किया जा रहा था. एसडीओ अशिम किस्पोट्टा के नेतृत्व में कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित अंजनी ट्रेडिंग, गणेश भंडार एवं साक्षी ट्रेडर्स के गोदाम में छापामारी की गयी. इस मौके पर एसडीओ अशिम किस्पोट्टा ने बताया कि छापामारी अभियान लगातार अभी चलेगा. गोदाम में दाल का स्टॉक कर लेने के कारण बाजार में खुदरा मूल्य बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि अभी भी कई गोदाम ऐसे हो सकते हैं, जहां दाल का स्टॉक छुपा कर रखी गयी है. इसका पता लगाया जा रहा है. वहां भी छापामारी की जायेगी. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे ने बताया कि छापामारी के दौरान किसी भी अढ़तिया ने उन्हें स्टॉक पंजी व बिल नहीं दिखाये हैं. उन्हें कुछ घंटे का समय दिया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जितने स्टॉक की अनुज्ञप्ति उन्हें मिली है, उससे ज्यादा पाये जाने पर गोदाम सील कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें