ग…ओके..धूमधाम से मनी दुर्गा पूजा

ग…अोके..धूमधाम से मनी दुर्गा पूजा23जीडब्ल्यूपीएच18-विसर्जन करते युवक रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर मां काली युवा संघ ने बाजार प्रांगण में रावण दहन किया गया. इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. देर शाम तक मां दुर्गा के प्रतिमा को गाजे-बाजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:13 PM

ग…अोके..धूमधाम से मनी दुर्गा पूजा23जीडब्ल्यूपीएच18-विसर्जन करते युवक रंका(गढ़वा). रंका अनुमंडल व आसपास के क्षेत्रों में दुर्गा पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर मां काली युवा संघ ने बाजार प्रांगण में रावण दहन किया गया. इसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. देर शाम तक मां दुर्गा के प्रतिमा को गाजे-बाजे के साथ चौधरी मुहल्ला स्थित बड़ा तालाब में विसर्जन किया गया. दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद थी. पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थाना प्रभारी निरंजन कुमार सिन्हा, एसआइ जितेंद्र कुमार दलबल के साथ गश्ती कर रहे थे. इस मौके पर रवि सिंह, उत्तम पांडेय, श्याम सुंदर प्रसाद, रमेश राम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version