गायत्री परिवार ने मनाया नवरात्रि
गायत्री परिवार ने मनाया नवरात्रि23जीडब्ल्यूपीएच16-अष्टमी तिथि को दीप यज्ञ किया गयामझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार द्वारा नवरात्र के अवसर पर अष्टमी तिथि को दीप यज्ञ व नवमी तिथि को हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति की गयी. साथ ही नौ कुमारी कन्याओं का शृंगार व पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. हवन यज्ञ में प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, देवमुनि […]
गायत्री परिवार ने मनाया नवरात्रि23जीडब्ल्यूपीएच16-अष्टमी तिथि को दीप यज्ञ किया गयामझिआंव(गढ़वा). गायत्री परिवार द्वारा नवरात्र के अवसर पर अष्टमी तिथि को दीप यज्ञ व नवमी तिथि को हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति की गयी. साथ ही नौ कुमारी कन्याओं का शृंगार व पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया. हवन यज्ञ में प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, देवमुनि विश्वकर्मा, राघो विश्वकर्मा, रामविलास प्रसाद, नेहा कुमारी, विरेंद्र सोनी, धर्मशीला देवी द्वारा 24-24 हजार गायत्री महामंत्र की पूर्णाहुति भी की गयी. इसके पूर्व आयोजित दीप यज्ञ में कर्मकांड महिला समन्वयक सुनीता चौरसिया व धर्मशीला देवी ने कराया, जबकि विरेंद्र सोनी ने भजन गायन किया. मौके पर बंशी प्रसाद, शिक्षक शिव प्रसाद, डोमन विश्वकर्मा, दिलदार जायसवाल, कृष्ण नंदन विश्कवर्मा, नंदलाल प्रजापति, अशोक कमलापुरी, अखिलेश सोनी, स्नेहा कुमारी, ऊषा सिंह, बबली कुमारी, उर्वशी कुमारी, मुन्ना कुमारी, निर्मला देवी, सारो देवी, प्रमिला देवी, कमला शर्मा आदि उपस्थित थे. इसी तरह बरडीहा गायत्री शक्ति पीठ में अष्टमी तिथि को प्रखंड संयोजक डॉ राम नरेश प्रसाद के निर्देशन में दीप यज्ञ संपन्न हुआ तथा 12 घंटे का अखंड कीर्तन भी किया गया. साथ ही नवमी तिथि को हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहुति की गयी. इस मौके पर बीडीसी रामनरेश गुप्ता, रामाशंकर सोनी, मनोज मेहता सहित कई गायत्री परिजन उपस्थित थे.