शव बरामद, हत्या की आशंका

– शव से दरुगध आने पर ग्रामीणों को जानकारी मिली गढ़वा : गढ़वा शहर के उंचरी मुहल्ला निवासी रामचंद्र राम (50वर्ष) की रहस्यमय ढंग से हत्या कर दी गयी. उसकी कई दिन पूर्व ही हत्या कर शव को बिस्तर पर रख दिया गया था, जिसके कारण उसके शव से दरुगध आने लगी थी. गंध बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 1:54 AM

– शव से दरुगध आने पर ग्रामीणों को जानकारी मिली

गढ़वा : गढ़वा शहर के उंचरी मुहल्ला निवासी रामचंद्र राम (50वर्ष) की रहस्यमय ढंग से हत्या कर दी गयी. उसकी कई दिन पूर्व ही हत्या कर शव को बिस्तर पर रख दिया गया था, जिसके कारण उसके शव से दरुगध आने लगी थी. गंध बाहर निकलने के कारण ग्रामीणों को शक हुआ.

इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने रामचंद्र के घर पहुंच कर घर के अंदर जब प्रवेश किया, तो उसे बेड पर काफी दिनों से पड़ा हुआ उसका शव मिला. इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा अस्पताल भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र राम घर में अके ले ही रहता था. उसकी सिर्फ एक बेटी थी, जो शादी के बाद ससुराल चली गयी थी.

इस संबंध में एसडीपीओ हीरालाल रवि ने बताया कि रामचंद्र की हत्या किये जाने की आशंका है. ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पहले उन्होंने उसके दामाद छोटे लाल को यहां देखा था. उसका दामाद विढ़मगंज का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि मृतक के गले में निशान से आशंका है कि उसकी गला दबा कर हत्या की गयी होगी. बहरहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version