पुलिस व क्लब के सदस्यों के बीच विवाद के बाद पथराव व तलवारबाजी
मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन को लेकर जुलूस में शामिल लोगों के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गयी. पथराव व तलवारबाजी में दो एएसआइ व आठ पुलिसकर्मी सहित 10 लोग घायल हो गये. मझिआंव रेफरल अस्पताल में इनका इलाज हुआ. जवान संतोष चौधरी काे गढ़वा रेफर कर दिया गया.
संतोष के सिर व बांह में तलवार से चोट लगी. इस मामले में पुलिस ने मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी सहित 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (127/15) दर्ज की है. दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्या है मामला : मझिआंव बाजार व आसपास के क्षेत्रों के पूजा पंडालों से प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक चलता रहा. रात करीब 10 बजे राधाकृष्ण मंदिर के पास मझिअांव बाजार स्थित यंग स्टार क्लब और नवदीप संघ के सदस्यों के बीच सबसे अंत में प्रतिमा विसर्जन को लेकर विवाद हो गया. एएसआइ विश्वनाथ ओझा व एलबी हरिजन के नेतृत्व में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे. उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस पर लक्ष्य कर तलवार व पत्थर से हमला कर दिया गया. वहां भगदड़ मच गयी. विसर्जन करने गये लोगों के तितर-बितर हो जाने के बाद पुलिस ने प्रतिमा का कोयल नदी तट पर विसर्जन कर दिया.
पुलिस ने राइफल के बट से मारा : नवदीप संघ के अध्यक्ष सनी चंद्रवंशी ने कहा कि पुलिस के जवान नशे में थे. इसी बीच सादे लिबास में आकर एक जवान ने राइफल के बट से लोगों को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद लोग उग्र हुए.
नवदीप संघ के दीपक चंद्रवंशी ने अपने लोगों के साथ तलवार और पत्थर से पुलिस पर कातिलाना हमला किया. दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लक्ष्मण राम, थाना प्रभारी
जो घायल हुए
मझिआंव थाना का एएसआइ विश्वनाथ ओझा, एएसआइ एलबी हरिजन, जवान संतोष चौधरी, निरंजन कुमार सिंह, बीरबल रजवार, मोती लाल यादव, अशर्फी मेहता, प्रभु राम, नवदीप संघ के विनय चंद्रवंशी व मुन्ना चंद्रवंशी.