ग्रामीणों ने तालाब की खुदाई रुकवायी
विरोध. डैम से पानी रुकने की आशंका से नाराज भंडरिया(गढ़वा) : भंडरिया थाना क्षेत्र के मरदा गांव में विवादित तालाब निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान विशुनदेव सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बखारदोहर डैम में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा हो रहे तालाब निर्माण का एक स्वर में विरोध करते […]
विरोध. डैम से पानी रुकने की आशंका से नाराज
भंडरिया(गढ़वा) : भंडरिया थाना क्षेत्र के मरदा गांव में विवादित तालाब निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान विशुनदेव सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में ग्रामीणों ने बखारदोहर डैम में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा हो रहे तालाब निर्माण का एक स्वर में विरोध करते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. विदित हो कि सन 1992 में बखारदोहर डैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया था.
उस दौरान डैम का पानी कृषकों के खेत तक पहुंचाने का कार्य पूरा नहीं हो सका था. ग्रामीणों का आरोप है कि उसी डैम में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. तालाब निर्माण के दौरान डैम में बहकर आने वाला पानी का रास्ता व खेत तक पानी की निकासी का रास्ता पूरी बंद कर दिया जा रहा है. इससे इस निर्माण कार्य की उपलब्धि नगण्य होकर सरकारी राशि का मनमाना दुरुपयोग सिद्ध हो रहा है.
ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि उक्त स्थल में डैम ही रहेगा, तालाब का निर्माण नही होगा. डैम के अंदर तालाब निर्माण का विरोध करने वालों में गउवां शिव सिंह, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह, रामकृपाल जायसवाल, रमेश्वर सिंह, विशुनदेव सिंह, सूर्यदेव सिंह, दसु यिंह, केदार भुइयां, राजबली भुइयां, बीरबल भुइयां, पंकज केसरी, वंशीधर केसरी, रतन परहिया, कमल सिंह, अमन केसरी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.