या अली, या हुसैन से गूंजा अनुमंडल
नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में पहलाम के जुलूस के साथ शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न हो गया. अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को पहलाम का जुलूस निकला. पहलाम का जुलूस प्रखंड के चेचरिया, सोनवर्षा, पुरनानगर, हुलहुला, नरखोरिया, जंगीपुर, नयाखांड़, नरही, जासा, पुरैनी सहित अन्य गंवों से ताजिया, सिपड़, झंडा व […]
नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में पहलाम के जुलूस के साथ शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न हो गया. अनुमंडल मुख्यालय में शनिवार को पहलाम का जुलूस निकला.
पहलाम का जुलूस प्रखंड के चेचरिया, सोनवर्षा, पुरनानगर, हुलहुला, नरखोरिया, जंगीपुर, नयाखांड़, नरही, जासा, पुरैनी सहित अन्य गंवों से ताजिया, सिपड़, झंडा व बाजे-गाजे के साथ निकला. जुलूस गांवों का भ्रण करते हुए नगर ऊंटारी स्थित एेतिहासिक सूर्य मंदिर मैदान में एकत्र हुआ.
जुलूस में शामिल लोग रिकॉर्डिंग मर्सिया तथा या अली-या हुसैन कर्बला दूर है, जाना जरूर है के साथ मातम कर रहे थे. जगह-जगह पर जुलूस में शामिल लोगों द्वारा लाठी, भाला, गंड़ासे व तलवार से एक से बढ़ कर एक करतब दिखा रहे थे. जुलूस व शरबत की व्यवस्था की गयी थी.
जुलूस में बड़ी संख्या में आकर्षक ताजिया व सिपड़ शामिल थे. सूर्य मंदिर परिसर में जुलूस एकत्र होने के बाद नगरऊंटारी गढ़ से होते हुए जुलूस मुख्य पथ पर पहुंचा. गढ़ से मुख्य पथ तक आने में कई जगहों पर लोग एकत्रित होकर लाठी भाले व तलवार से एक से बढ़ कर एक करतब दिखा रहे थे.
देर शाम तक जुलूस मुख्य मार्ग पर ही रहा. इसके बाद धीरे-धीरे लोग कर्बला की अोर प्रस्थान कर गये. जुलूस में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पुलिस जुलूस के साथ-साथ हर चौक-चौराहों पर तत्पर दिखा.