कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी
कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगीनगरऊंटारी (गढ़वा). ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्षों की बैठक स्थानीय पंचायत भवन में हुई. बैठक में उपस्थित सुरक्षा समिति के सदस्यों ने प्रादेशिक वन विभाग के वनरक्षी लेयाकत अंसारी द्वारा 20 जोड़ा आसन का चौकठ ले जाने के मामले में विभाग द्वारा वनरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी […]
कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगीनगरऊंटारी (गढ़वा). ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्षों की बैठक स्थानीय पंचायत भवन में हुई. बैठक में उपस्थित सुरक्षा समिति के सदस्यों ने प्रादेशिक वन विभाग के वनरक्षी लेयाकत अंसारी द्वारा 20 जोड़ा आसन का चौकठ ले जाने के मामले में विभाग द्वारा वनरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया. इस संबंध में ब्रजेंद्र चंचल मिश्र द्वारा विभाग के अधिकारियों व प्रदेश के मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर कार्रवाई की मांग की गयी थी. बैठक में श्री मिश्र ने डीएफअो गढ़वा प्रादेशिक से यथाशीघ्र विभागीय कार्रवाई करते हुए वनरक्षी लेयाकत अंसारी को हटाने, नगरऊंटारी वन कार्यालय परिसर में रखे गये जब्त लकड़ी की जांच कर जब्ती रजिस्टर में दर्ज कराने, सामािजक वानिकी द्वारा कराये गये वनरोपण की जांच कराने की मांग किया है. बैठक में श्री मिश्र ने वनरक्षी लेयाकत अंसारी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. बैठक में ग्राम वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गौरीपाल चंद्रिका यादव, नारद मिश्रा, बनारसी यादव, भुवनेश्वर तिवारी, रामसेवक यादव, करमचंद बैठा, अशोक पासवान, श्रवण साह, हलखोरी साह, दिनेश्वर साह सहित बड़ी संख्या में समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे. इसकी जानकारी ब्रजेंद्र चंचल मिश्र ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर दिया है.