शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया

गढ़वा : झारखंड विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के संपूर्ण कार्यो का बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करके महाविद्यालय के कार्य को भी ठप कराया. एनपी विवि के क्षेत्रीय महासचिव ने कहा कि 15 मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

गढ़वा : झारखंड विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सोमवार को एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने महाविद्यालय के संपूर्ण कार्यो का बहिष्कार किया.

कर्मचारियों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन करके महाविद्यालय के कार्य को भी ठप कराया. एनपी विवि के क्षेत्रीय महासचिव ने कहा कि 15 मई को सभी शिक्षकेतर कर्मचारी विवि के कुलपति का घेराव कर अपने समझौते को लागू कराने का दबाव बनायेंगे. इसके बाद भी मांग पूरा नहीं होने पर 18 मई को सभी कर्मचारी सामूहिक आत्मदाह के लिए विवश होंगे.

सोमवार को धरना-प्रदर्शन में अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, सचिव कन्हैया लाल, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद सोनी, अंजनी कुमार राय, संतोष कुमार, मुखलाल सिंह, कपिलदेव दुबे, कृष्णा प्रसाद, परमजीत सिंह, सुशील तिवारी, वीरंजन पांडेय, दयानंद प्रसाद, मुनि तिवारी, नन्हकू राम, बालगोविंद प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, मो एकरामुल हक खान, रामविजय ठाकुर, अशर्फी राम, शिशिर तिवारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version