सब हुए राजी, हो गयी शादी
पोलियोग्रस्त दुल्हन व दोनों पैरों से लाचार दूल्हा नगरऊंटारी (गढ़वा) : दो नि:शक्त सोमवार को अपने परिजनों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंध गये. थारका गांव निवासी दुखी राम के पुत्र प्रमोद कुमार पासवान व विंढमगंज (उत्तरप्रदेश) के निवासी गणोश पासवान की पुत्री शीला की शादी दोनों की राजी-खुशी से हो गयी. दोनों नि:शक्त […]
पोलियोग्रस्त दुल्हन व दोनों पैरों से लाचार दूल्हा
नगरऊंटारी (गढ़वा) : दो नि:शक्त सोमवार को अपने परिजनों की उपस्थिति में परिणय सूत्र में बंध गये. थारका गांव निवासी दुखी राम के पुत्र प्रमोद कुमार पासवान व विंढमगंज (उत्तरप्रदेश) के निवासी गणोश पासवान की पुत्री शीला की शादी दोनों की राजी-खुशी से हो गयी. दोनों नि:शक्त हैं.
प्रमोद न्यू लाइट सर्कस में काम करता है. वह दोनों पैर से लाचार है. लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन शीला आठ वर्ष की उम्र से ही पोलियोग्रस्त है.
थारका गांव में पहले से ही उसकी रिश्तेदारी है. उसने बताया कि बातचीत के क्रम में दोनों परिवार के सदस्यों के राजी होने पर यह शादी हो रही है. एकरारनामा कराने के बाद दोनों के माता-पिता की उपस्थिति में मंदिर में विधिवत शादी करायी गयी.