पांच वर्ष से अधूरा है मवि का नर्मिाण

पांच वर्ष से अधूरा है मवि का निर्माण सगमा (गढ़वा). प्रखंड के मकरी गांव के ग्रामीणों ने पांच वर्ष से अधूरे पड़े उत्क्रमित मवि को पूर्ण कराने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मकरी उमवि का निर्माण पांच वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

पांच वर्ष से अधूरा है मवि का निर्माण सगमा (गढ़वा). प्रखंड के मकरी गांव के ग्रामीणों ने पांच वर्ष से अधूरे पड़े उत्क्रमित मवि को पूर्ण कराने की मांग की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया है. आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि मकरी उमवि का निर्माण पांच वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राशिस के अध्यक्ष की लापरवाही के कारण भवन अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. भवन में फर्स का निर्माण, प्लासटर करने व सीढ़ी आदि का निर्माण नहीं किया गया है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी का कहना है कि ग्राशिस के अध्यक्ष के कारण निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. जबकि अध्यक्ष रामप्रसाद कुशवाहा का कहना है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही से यह अधूरा है. डीएसइ को दिये आवेदन में ग्रामीण विनोद ठाकुर, महेंद्र जायसवाल, जयप्रकाश यादव, रमेश ठाकुर, विनोद गुप्ता, अनुज जायसवाल, रामस्वरूप राम, छोटेलाल राम, गायत्री देवी, शिवशंकर ठाकुर आदि के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version