भवनाथपुर में दो सड़क की स्वीकृति : राजकेश्वर

भवनाथपुर में दो सड़क की स्वीकृति : राजकेश्वरखरौंधी (गढ़वा). भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने क्षेत्र में निरंतर विकास का प्रयास किया है. फिलहाल उन्होंने करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से दो सड़क निर्माण की स्वीकृति करायी है. उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि राजकेश्वर यादव ने कही. रविवार को प्रेस वार्ता कर विधायक प्रतिनिधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

भवनाथपुर में दो सड़क की स्वीकृति : राजकेश्वरखरौंधी (गढ़वा). भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने क्षेत्र में निरंतर विकास का प्रयास किया है. फिलहाल उन्होंने करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत से दो सड़क निर्माण की स्वीकृति करायी है. उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि राजकेश्वर यादव ने कही. रविवार को प्रेस वार्ता कर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक द्वारा स्वीकृत दो योजनाअों में पहली योजना खरौंधी मुख्य पथ से सरइया होते गोस्ली बाग तक 5.5 किमी लंबी है. यह 4.03 करोड़ की लागत से बनेगी. दूसरी सड़क चेचरिया से कूपा होते बैतरा तक स्वीकृत हुई है. करीब ढाई किमी लंबी यह सड़क 1.65 करोड़ की लागत से बनेगी. इसके अलावा भी उनके विधायक पेयजल, सिंचाई जैसी सुविधाओं के लिए निरंतन प्रयासरत हैं. पत्रकार वार्ता में इग्नासुस बाड़ा, बैजू गुप्ता, राजा सिंह, ब्रह्मदत प्रसाद, नागेंद्र यादव, संतोष प्रजापति, अरुण प्रजापति, राजमोहन पाल, संतू बैठा आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version