खेल से मानसिक विकास होता है : अनिल
खेल से मानसिक विकास होता है : अनिलरमकंडा के बरवा में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया25जीडब्ल्यूपीएच20-विजेता टीम के साथ अतिथिगोदरमाना (गढ़वा़). रमकंडा प्रखंड के बरवा गांव में फुटबॉल क्लब गढ़वा द्वारा रविवार को फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन सरीखा कुजूर ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के […]
खेल से मानसिक विकास होता है : अनिलरमकंडा के बरवा में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया25जीडब्ल्यूपीएच20-विजेता टीम के साथ अतिथिगोदरमाना (गढ़वा़). रमकंडा प्रखंड के बरवा गांव में फुटबॉल क्लब गढ़वा द्वारा रविवार को फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उदघाटन सरीखा कुजूर ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रमकंडा के थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक उपस्थित थे. मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्रीनायक ने कहा कि शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होता है. खेल में कैरियर भी है. खेल के माध्मय से पैसा व नाम दोनों मिल सकता है. महेंद्र सिंह धौनी व दीपिका कुमारी झारखंड के ही है. फाइनल मैच बरवा की मोहन बगान टीम व दुर्जन के बीच खेला गया. इसमें किसी टीम द्वारा गोल नहीं किये जाने की स्थिति में दोनों के बीच पेनाल्टी से विजेता का निर्णय किया गया. इसमें दुर्जन की टीम 3-1 से विजयी रही. इस दौरान बालिकाओं का भी फाइनल मैच खेला गया. इसमें बरवा व छेतकी के बीच हुए मैच में किसी के द्वारा गोल नहीं किये जाने से पेनाल्टी से निर्णय किया गया. इसमें छेतकी की टीम 3-2 से विजयी रही. इसी तरह हाटदोहर एवं बुढ़ापरास के बीच खेले गये मैच में हाटदोहर की टीम 5-0 से विजयी रही. मैच का संचालन विश्वनाथ लकड़ा एवं संतोष कुमार ने किया.