5…आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने नर्दिेश
5…आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने निर्देश26जीडब्ल्यूपीएच12- चुनाव संबंधी जानकारी देते बीडीओमेराल (गढ़वा). मेराल प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. प्रशासन एक तरफ चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो, इसकी भी तैयारी कर रखी है. […]
5…आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने निर्देश26जीडब्ल्यूपीएच12- चुनाव संबंधी जानकारी देते बीडीओमेराल (गढ़वा). मेराल प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. प्रशासन एक तरफ चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो, इसकी भी तैयारी कर रखी है. इस संबंध में मेराल बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतदाता व प्रत्याशी किसी के निजी मकान में व सामूहिक स्थल पर अपना बैनर पोस्टर न चिपकावें. साथ ही बीडीओ ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में वस्तु या पैसा देकर प्रलोभित करने का पुख्ता सबूत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि आगामी 30 अक्तूबर को अपराह्न में चुनाव से संबंधित कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया है.