3…चुनाव को लेकर दौरा किया

3…चुनाव को लेकर दौरा किया 26जीडब्ल्यूपीएच 11-जनसंपर्क करती किरण देवीमेराल (गढ़वा). मेराल उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य की भावी प्रत्याशी किरण देवी ने सोमवार को अपने पक्ष में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने रजहारा, टिकुलडीहा, अरंगी, बनखेता, अटौला सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया.अपने जनसंपर्क अभियान में किरण देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:15 PM

3…चुनाव को लेकर दौरा किया 26जीडब्ल्यूपीएच 11-जनसंपर्क करती किरण देवीमेराल (गढ़वा). मेराल उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य की भावी प्रत्याशी किरण देवी ने सोमवार को अपने पक्ष में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने रजहारा, टिकुलडीहा, अरंगी, बनखेता, अटौला सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया.अपने जनसंपर्क अभियान में किरण देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव होने के बाद भी क्षेत्र की अपेक्षित तसवीर नहीं बदल पायी है. यदि जनता उन्हें मौका देगी, तो वे इस क्षेत्र में शिक्षा, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए ईमानदारी से पहल करेंगी. उन्होंने गांव के लोगों को पंचायत चुनाव को देखते हुए सक्रिय व जागरूक होने की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देेने की अपील की. इस अवसर पर शंकर राम, सुभाष कुमार, सुरेश चंद्रवंशी, सुरेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version