ग…ओके…नियमित रूप से संचालित करें केंद्र : सीडीपीओ
ग…अोके…नियमित रूप से संचालित करें केंद्र : सीडीपीअोनगरऊंटारी(गढ़वा). स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाअों की मासिक बैठक सीडीपीअो संध्या रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सीडीपीअो ने उपस्थित सभी सेविकाअों को नियमित रूप से केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि […]
ग…अोके…नियमित रूप से संचालित करें केंद्र : सीडीपीअोनगरऊंटारी(गढ़वा). स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविकाअों की मासिक बैठक सीडीपीअो संध्या रानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सीडीपीअो ने उपस्थित सभी सेविकाअों को नियमित रूप से केंद्र का संचालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र को इस तरह संचालित करें, आकर्षक बनायें कि केंद्र मॉडल केंद्र की तरह लगे. उन्होंने सेविकाअों को पौष्टिक आहार का उपयोग करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कलस्टर बनाया गया है, ताकि आधार कार्ड बनवाने में सुविधा हो. उन्होंने अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उपचार केंद्र भेजने निर्देश दिया तथा सेक्टर सुविधा के कार्यों की समीक्षा की. परियोजना कार्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र तक पोषाहार ले जाने में होनेवाली परेशानियों की चर्चा करते हुए सेविकाअों ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर पोषाहर केंद्र तक ले जाना संभव नहीं है. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका पूर्णिमा कुमारी सहित सभी सेविका उपस्थित थीं.