नामांकन स्थल पर जमे हैं नोटरी-4
नामांकन स्थल पर जमे हैं नोटरी-4 रमकंडा(गढ़वा). पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंडों में गहमा गहमी बनी हुयी है. रमकंडा प्रखंड कार्यालय परिसर में ही इन दिनों नोटरी अपना टेबुल-कुर्सी लगाकर प्रत्याशियों का एभिडेबिट व अन्य कागजातों को दुरुस्त कर रहे हैं. इसके कारण प्रत्याशियों को काफी सुविधा मिल रहा है. कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र […]
नामांकन स्थल पर जमे हैं नोटरी-4 रमकंडा(गढ़वा). पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंडों में गहमा गहमी बनी हुयी है. रमकंडा प्रखंड कार्यालय परिसर में ही इन दिनों नोटरी अपना टेबुल-कुर्सी लगाकर प्रत्याशियों का एभिडेबिट व अन्य कागजातों को दुरुस्त कर रहे हैं. इसके कारण प्रत्याशियों को काफी सुविधा मिल रहा है. कई प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में गलती के सुधार के लिये भी वहां नोटरी सहित कई लोग उपस्थित थे.