..शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया
..शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया 28जीडब्ल्यूपीएच19- रक्तदान करते आश्रम के सदस्य भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया में बुधवार को सर्ववेद कथामृत के प्रवर्तक संत परवर श्रीविज्ञान देवजी महाराज के जन्मोत्सव पर सदाफल देव के आश्रम में सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आश्रम के सदस्यों सहित 40 लोगों ने रक्तदान […]
..शिविर में 40 यूनिट रक्तदान किया 28जीडब्ल्यूपीएच19- रक्तदान करते आश्रम के सदस्य भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया में बुधवार को सर्ववेद कथामृत के प्रवर्तक संत परवर श्रीविज्ञान देवजी महाराज के जन्मोत्सव पर सदाफल देव के आश्रम में सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में आश्रम के सदस्यों सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया. उक्त शिविर गढ़वा रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. रक्तदान करनेवालों में जुल्फिकार अली, सत्यम सिंह, विवेक गुप्ता, रामदेव पासवान, सुरेंद्र विश्वकर्मा, उपेंद्र नाथ मिश्रा, राजदेव सिंह, अर्चना सिंह सहित 40 लोगों का नाम शामिल है. जिला संयोजक उपेंद्र मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन आश्रम के बैनर तले कि या गया है. लेकिन विज्ञानदेवजी महाराज के जन्मोत्सव पर वर्षों से देश-विदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था आध्यात्मिक ही नहीं, बल्कि गौ सेवा, मानव तथा समाजसेवा करती है. मौके पर संस्था के सचिव विवेक गुप्ता, आश्रम प्रभारी त्रिभुवन साह, सरजू अग्रवाल, रामविचार साहू, नंद विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.