पहले पैसे का बोलबाला नहीं था: जगन सिंह-2

पहले पैसे का बोलबाला नहीं था: जगन सिंह-2 यादों में28जीडब्ल्यूपीएच30- जगन सिंह की तसवीर रमकंडा(गढ़वा). पहले के पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया के साथ रह चुके पंचायत के मंगराही गांव निवासी 70 वर्षीय जगन सिंह ने कहा कि पहले के चुनाव और अब के चुनाव में काफी अंतर है. पहले घूसखोरी नहीं थी. सभी कार्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

पहले पैसे का बोलबाला नहीं था: जगन सिंह-2 यादों में28जीडब्ल्यूपीएच30- जगन सिंह की तसवीर रमकंडा(गढ़वा). पहले के पंचायत चुनाव में पूर्व मुखिया के साथ रह चुके पंचायत के मंगराही गांव निवासी 70 वर्षीय जगन सिंह ने कहा कि पहले के चुनाव और अब के चुनाव में काफी अंतर है. पहले घूसखोरी नहीं थी. सभी कार्यों में पारदर्शिता होती थी. लेकिन आज के दौर में ठीक उसके विपरीत पैसे के बल पर वोटर खरीदे जाते हैं. जनता से झूठा वादा करके उन्हें गुमराह किया जाता है. पहले के पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक दो प्रत्याशी होते थे. लेकिन आज एक पंचायत में मुखिया पद के लिए दर्जनों प्रत्याशी खड़े होते हैं. अब जात-पात के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. जबकि पहले के चुनाव में ऐसा नहीं था. अब के चुनाव में विकास के मुद्दे गौण हो जाते हैं. चुनाव आते ही पैसे का गंदा खेल खेला जाता है. गरीब व भोली-भाली जनता को झूठे सब्जबाज दिखाकर उन्हें छलने का काम किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version