शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन

शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा).स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार की रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में अमृत वर्षा होती है. रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजननगरऊंटारी (गढ़वा).स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार की रात राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में अमृत वर्षा होती है. रात्रि में खीर खाने का अत्यधिक महत्व है. श्री देव ने विभिन्न कथाओं के माध्यम से शरद पूर्णिमा की महता का विशद वर्णन किया. श्री देन ने कहा कि इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि मन की कलुवता, दुव्यवसन, वेमनस्यता व स्वार्थ भावना का त्याग करें. हम अपने राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में अपना तन-मन लगा दें. मौके पर शिक्षक जय प्रकाश रमण, नंदकिशोर प्रसाद, जितेंद्र कुमार, कौशलेंद्र झा व अरविंद कुमार शामिल थे. बौद्धिक प्रतियोगिता के तहत संस्कृत श्लोक का सस्वर गायण, हनुमान चालिसा पाठ, कल्याण मंत्र व आध्यात्मिक सामान्य ज्ञान शामिल था. कार्यक्रम में गढ़वा जिला संघ चालक विद्यासागर, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडेय, शिवधारी राम, शिव कुमार पांडेय, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, महेश प्रसाद देव, प्रमोद कुमार, सुदामा प्रसाद, पंकज कुमार, अंशमान झा, उमाशंकर जी सहित 101 स्वयं सेवक उपस्थित थे. कार्यक्रम समापन के बाद स्वयं सेवकों ने खीर का भोजन किया.

Next Article

Exit mobile version