मोटरसाइकिल के धक्के से दो घायल
गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर हारन दूबे पहाड़ के पास एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में मझिआंव थाना क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी शाहनवाज खां की पत्नी नजीमा बीबी एवं मोमताज बेगम का नाम शामिल है. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती […]
गढ़वा : गढ़वा-मझिआंव मुख्य मार्ग पर हारन दूबे पहाड़ के पास एक मोटरसाइकिल की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायलों में मझिआंव थाना क्षेत्र के गंगिया गांव निवासी शाहनवाज खां की पत्नी नजीमा बीबी एवं मोमताज बेगम का नाम शामिल है.
दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है. समाचार के अनुसार नजीमा बीबी टेंपो से मुमताज बेगम का इलाज कराने गढ़वा आ रही थी. इसी बीच हारन दूबे पहाड़ के समीप उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे टेंपो से उतारकर सड़क के किनारे बैठा दिया. इसके बाद एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया.