738 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये
738 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये 29जीडब्ल्यूपीएच2-नामांकन पत्र भरने के दौरान नाच-गान प्रस्तुत करते कलाकार29जीडब्ल्यूपीएच7-चिनिया से जिप सदस्य प्रत्याशी फुलमानि देवी29जीडब्ल्यूपीएच8-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी मुमताज अली रंगसाज29जीडब्ल्यूपीएच10-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी हरिदास तिर्की29जीडब्ल्यूपीएच11-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी पीतांबरी कुमारी29जीडब्ल्यूपीएच12-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी रामजीत सिंह29जीडब्ल्यूपीएच13-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी रामवृक्ष सिंह29जीडब्ल्यूपीएच14-रंका […]
738 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये 29जीडब्ल्यूपीएच2-नामांकन पत्र भरने के दौरान नाच-गान प्रस्तुत करते कलाकार29जीडब्ल्यूपीएच7-चिनिया से जिप सदस्य प्रत्याशी फुलमानि देवी29जीडब्ल्यूपीएच8-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी मुमताज अली रंगसाज29जीडब्ल्यूपीएच10-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी हरिदास तिर्की29जीडब्ल्यूपीएच11-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी पीतांबरी कुमारी29जीडब्ल्यूपीएच12-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी रामजीत सिंह29जीडब्ल्यूपीएच13-भंडरिया से जिप सदस्य प्रत्याशी रामवृक्ष सिंह29जीडब्ल्यूपीएच14-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी मुरारी यादव29जीडब्ल्यूपीएच15-बड़गड़ से जिप सदस्य प्रत्याशी संदीप मिंज29जीडब्ल्यूपीएच17-चिनिया से जिप सदस्य प्रत्याशी फुल कुमारी देवीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रकिया के दौरान गुरुवार को 738 नामांकन पत्र दाखिल हुए. इसमें जिला परिषद सदस्य पद के लिए 17, मुखिया के लिए 134, वार्ड पार्षद के लिए 502 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 85 शामिल हैं. गढ़वा जिला मुख्यालय में जिला परिषद पद के लिये जेएमएम की पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानमणि मिंज ने बड़गड़ से पर्चा दाखिल किया. इसके अलावा बड़गड़ से राधेश्याम जायसवाल, संदीप मिंज, चिनिया से भाजपा नेता रामसकल कोरवा की पत्नी फुल कुमारी देवी, फुलमानी देवी, भंडरिया से हरिदास तिर्की, रामजीत सिंह, रामवृक्ष सिंह, रंका उतरी से मुरारी यादव, मुमताज अली रंगसाज, पीतांबरी कुमारी, दिलीप सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किये. साथ ही प्रथम चरण के लिये दो लोगों ने पर्चे खरीदे. इसमें रंका उतरी से मनोज कुमार गुप्ता एवं रमकंडा से ममता देवी के नाम शामिल हैं. इस दौरान दूसरे चरण के नामांकन के लिए 29 जिप सदस्य पद के लिये पर्चे भी खरीदे गये.रंका से मुखिया के 52 ने नामांकन पत्र भरा रंका प्रखंड में पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए आज भी नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें मुखिया के 52, पंचायत समिति सदस्य के 85 एवं वार्ड पार्षद के 215 प्रत्याशी शामिल हैं. रंका से तमगेकला पंचायत के लिये जगदीश सिंह, महेश्वर कोरवा, विजय सिंह, मानपुर से तजबुन बीबी, मदीना बीबी, संगीता देवी, खपरो से रिजवान अंसारी, सिरोईखुर्द से कमला देवी, हीरमानी देवी, चुटिया से शंभू प्रसाद गुप्ता, दूधवल से तकलीला बीबी, कटरा से फुलोकाशी देवी, सोनदाग से जाशो देवी, बाहाहारा से रविंद्र पासवान व फुल कुमारी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. रमकंडा से मुखिया के 20 नामांकन भरे गयेरमकं डा प्रखंड से मुखिया पद के लिये गुरुवार को 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये गये. जबकि वार्ड पार्षद के 87 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे. रमकंडा के रमकंडा पंचायत से बिगन बैठा, रक्शी से अंजनी देवी, रमावती देवी, सोना देवी, हरहे से भरदुल यादव, गिरजा लाल, चेटे से तिलवा देवी, सबिता कुजूर, हृदयानंद मिंज, बेनवा लकड़ा, जगजीवन उरांव, प्रेमी लकड़ा, उदयपुर से आनंद कुमार सिंह, राजकिशोर यादव, मनीष कुमार गुप्ता, भुखी भुईंया, लालधारी लकड़ा, प्रकाश कुमार यादव, बलिगढ़ से सुरजी देवी व दुर्गावती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किये. भंडरिया से 27 नामांकन पत्र दाखिलभंडरिया प्रखंड से मुखिया पद के लिए 27 एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 84 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए भंडरिया पंचायत से अनिता देवी, जनेवा से ब्रम्हदेव सिंह, सरजू सिंह, प्रभा देवी, बासुदेव सिंह, शंकर सिंह, धनंजय सिंह, नारायण सिंह, मनोहर बेग, बनवारी सिंह, बिजका से अर्जुन सिंह, प्रभावती देवी, सुखनाथ सिंह, सोनु सिंह, देवकु मार सिंह, महरू सिंह, बालकुमार सिंह, रामलाल सिंह, करचाली से सुनित कुमार मिंज, रूचित कच्छप, राजेश कुमार मिंज, फकीराडीह से रोजलीन केरकेट्टा, राजमणि देवी, समुद्री देवी, बरती देवी, प्रियंका कुमारी के नाम शामिल हैं.बड़गड़ से मुखिया के 12 नामांकन पत्र दाखिलबड़गड़ प्रखंड से मुखिया के लिए 12 एवं वार्ड पार्षद के लिए 44 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें बड़गड़ पंचायत से सुनील किस्पोट्टा, शीाला देवी, परसवार से सुगमति बाखला, सुनीता देवी, ललीता बाखला, सुशीला तिर्की, स्वाती तिर्की, मदगड़ी च से अवधेश सिंह, टेहरी से ऊषा देवी ने नामांकन पत्र भरे. चिनिया से मुखिया पद के लिये 23 ने नामांकन पत्र भरेचिनिया प्रखंड से मुखिया पद के लिये 23 एवं वार्ड पार्षद के लिए 73 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. इसमें बिलैतीखैर से अभिनाथ सिंह ,अताउल्लाह अंसारी, उदय साव, राजू सिंह, डोल से मीरा देवी, सुदासी देवी, सुनीता देवी, मणि देवी, बुखली देवी, चिनिया से शंभू राम, सीता देवी, बैजानाथ राम, रामनाथ तुरी, बीरबल भुईंया, बरवाडीह से संतोष यादव, खुरी से मानमती देवी, हेताड़ से रामकुंवर लोहरा, रामसुरूत कोरवा, रामचंद्र सिंह ने पर्चा दाखिल किये.