डायन-बिसाही के आरोप में वृद्ध महिला की हत्या
भंडरिया(गढ़वा) : भंडरिया थाना क्षेत्र के करचाली गांव निवासी शेशु कच्छप (60वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका के पुत्र फिल्टुश कच्छप ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही विलियम पन्ना व नीलांबर मिंज पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी जानकारी देते […]
भंडरिया(गढ़वा) : भंडरिया थाना क्षेत्र के करचाली गांव निवासी शेशु कच्छप (60वर्ष) की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका के पुत्र फिल्टुश कच्छप ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही विलियम पन्ना व नीलांबर मिंज पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना के एसआइ मंगल मुर्मू ने बताया कि विगत 26 अक्टूबर को करचाली के विलियम पन्ना व नीलांबर मिंज ने मृतका शेशु कच्छप को उसके घर से उठा कर कुछ दूर ले जाकर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.
साथ ही दोनों आरोपियों ने उसके परिजन को धमकी देते हुए थाने में इसकी शिकायत नहीं करने की चेतावनी दी थी. घायलवस्था में उसके परिजनों के द्वारा गांव के ही झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा था. इसी दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को उसके पुत्र ने थाने को सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है. इधर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.