..एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया
..एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया 30जीडब्ल्यूपीएच17-हंगामा करते बच्चेगढ़वा: मेराल प्रखंड से बिकताम राज्यकीय मवि में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर हंगामा किया. समाचार के अनुसार शुक्रवार को स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला. इससे आक्रोशित बच्चों ने हंगामा किया. इसकी जानकारी होने पर अभिभावकों ने […]
..एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया 30जीडब्ल्यूपीएच17-हंगामा करते बच्चेगढ़वा: मेराल प्रखंड से बिकताम राज्यकीय मवि में शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर हंगामा किया. समाचार के अनुसार शुक्रवार को स्कूल के बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिला. इससे आक्रोशित बच्चों ने हंगामा किया. इसकी जानकारी होने पर अभिभावकों ने वहां पहुंचकर बच्चों से मामले की जानकारी ली. बच्चों ने अभिभावकों से कहा कि हाजिरी बनाने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर शिक्षक चले गये. खाना बनानेवाली दाई भी नहीं आयी है. बच्चों ने बताया कि इसके पहले भी उन्हें कई बार मध्याह्न भोजन नहीं मिला है. बार-बार ऐसा नहीं होने देंगे. बच्चों ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मामले में दोषी पर कार्रवाई करने एवं मध्याह्न भोजन को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है. इस मौके पर विद्यालय के छात्र कुश कुमार, रोहित कुमार, राजा कुमार, आकाश कुमार, सतीश कुमार, सुरज कुमार, आशीष कुमार, कुंदन कुमार, गोखुल कुमार, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार, तनबीर आलम, तौकिर आलम, जाफर अंसारी आदि उपस्थित थे.