..मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन भरा
..मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन भरा 30जीडब्ल्यूपीएच12-नामांकन करने जाते मुखिया प्रत्याशी इस्लाम खां धुरकी(गढ़वा): खुटिया पंचायत के इस्लाम खां ने बाजे गाजे के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ ईजे लकड़ा को अपना नामांकन पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि उनके चुनाव जीतने के बाद विकास की गति तेज होगी. पिछली बार […]
..मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन भरा 30जीडब्ल्यूपीएच12-नामांकन करने जाते मुखिया प्रत्याशी इस्लाम खां धुरकी(गढ़वा): खुटिया पंचायत के इस्लाम खां ने बाजे गाजे के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ ईजे लकड़ा को अपना नामांकन पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि उनके चुनाव जीतने के बाद विकास की गति तेज होगी. पिछली बार के चुनाव में वे दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार उन्हें जीत का पूरा भरोसा है.