गढ़वा में प्रशिक्षण दिया गया
गढ़वा में प्रशिक्षण दिया गया 30जीडब्ल्यूपीएच11-प्रशिक्षण में उपस्थित् कर्मी30-जीडब्ल्यूपीएच13-प्रशिक्षण को संबोधित करते बीडीओ गढ़वा. पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बीडीओ रामनारायण खलको ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान में लगाये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को उनके संपादित किये जानेवाले […]
गढ़वा में प्रशिक्षण दिया गया 30जीडब्ल्यूपीएच11-प्रशिक्षण में उपस्थित् कर्मी30-जीडब्ल्यूपीएच13-प्रशिक्षण को संबोधित करते बीडीओ गढ़वा. पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को गढ़वा प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बीडीओ रामनारायण खलको ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान में लगाये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को उनके संपादित किये जानेवाले कार्यों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी. पंचायत चुनाव में पंचायत स्तर पर वार्ड सदस्य एवं मुखिया, प्रखंड स्तर पर पंचायत समिति सदस्य एवं जिला स्तर पर जिला परिषद सदस्य का चुनाव किया जायेगा. इस मौके पर अनिल कुमार, कुणाल गौरव, शाहिद अंसारी, उत्तम रंजन तथा सुरेश कुमार सिंह प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित थे.