विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 66 बच्चों का चयन
विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 66 बच्चों का चयन 29जीडब्ल्यूपीएच38-विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते अधिकारी गढ़वा. इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत रामासाहू आयुर्वेदिक उवि के मैदान में लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन बिशनुपरा, नगरऊंटारी, धुरकी, सगमा, भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, मझिआंव, कांडी, बरडीहा केविद्यार्थियों ने मॉडल की प्रस्तुति दिखायी. इसके बाद 35 विद्यार्थियों का चयन […]
विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 66 बच्चों का चयन 29जीडब्ल्यूपीएच38-विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते अधिकारी गढ़वा. इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत रामासाहू आयुर्वेदिक उवि के मैदान में लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन बिशनुपरा, नगरऊंटारी, धुरकी, सगमा, भवनाथपुर, केतार, खरौंधी, मझिआंव, कांडी, बरडीहा केविद्यार्थियों ने मॉडल की प्रस्तुति दिखायी. इसके बाद 35 विद्यार्थियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया. जबकि पहले दिन 31 बच्चों का चयन किया गया था. दूसरे दिन समापन मौके पर प्रशिक्षु आईएएस सुशांत गौरव ने बच्चों ने पुरस्कार का वितरण किया. जिन बच्चों का चयन दूसरे दिन पुरस्कार के लिए किया गया, उनमें उमवि सेमारी के जनरल मुशरर्फ, उवि भवनाथपुर के छोटन यादव, उवि बरछाबांध के लालमुनि चौधरी, कस्तूरबा गांधी भवनाथपुर की सुष्मिता देवी, मवि मेरौनी के सुदीप पासवान, बुनियादी विद्यालय भवनाथपुर के राहुल कुमार, सरस्वती ज्ञान मंदिर भवनाथपुर की स्नेहा रानी व यासमीन खां, उमवि अमवाडीह के राहुल कुमार, उमवि सरजुआ के आलोक कुमार, उमवि रतपुरा के विकास कुमार, मवि सोनडीहा के रूस्तम अंसारी, उवि बीरबल के दीपक कुमार, उमवि खाला के नागेंद्र कुमार, उवि गरदाहा के सोनु पांडेय, उमवि कांडी के अस्मिता कुमारी, उमवि खरौंधा के अमृता कुमारी, उमवि चंदानी के निरंजन ठाकुर, उमवि अघारी टोला के रूबी कुमारी, सरस्वती ज्ञान मंदिर केतार के मनीषा कुमारी, कन्याा मवि मझिआंव की अंजू कु मारी, मवि मझिआंव की स्नेहा कुमारी, मुखदेव उवि मझिआंव के विकास पाल, उमवि बुढ़ीखाड़ के चंदन चौधरी, अजीत यादव, अंबालाल पटेल नगर ऊंटारी के शिवानी देवी, उवि नगरऊंटारी के पृथ्वी राज, बालिका उवि रडकरी की काजल कुमारी, मवि के नगरऊं टारी के बलवंत विश्वकर्मा, उवि गरबांध के नीरज चंद्रवंशी, होलीक्रस उवि नावाखुर्द की लक्ष्मी कुमारी, उमवि बरडीहा के नजमा खातून, सरस्वती विद्या मंदिर नगरऊंटारी के प्रशांत पांडेय, भलुही के प्रवीण चंद्रवंशी व रंजन चंद्रवंशी के नाम शामिल हैं. समापन मौके पर एसडीओ अशिम किस्पोट्टा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम, जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कु मार आदि उपस्थित थे.