रंगदारी वसूलने का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना के चालक चुनुग सिंह पर सरकारी दुकान के लिए चीनी लेकर जा रहे ट्रक(जेएच01एम-0286) से 500 रुपये जबरन वसूलने के आरोप हैं. समाचार के अनुसार उक्त ट्रक बीपीएल के लाभुकों का सरकारी चीनी रांची से लेकर कांडी के लिये जा रहा था. इसी दौरान ललगाड़ा गांव के पास थाना के चालक ने गाड़ी को रोक कर पहले परमिट दिखाने की मांग की. जब चालक ने कहा कि वह सरकारी गाड़ी है और एफसीआइ का सरकारी चीनी लेकर जा रहा है, तो थाना के चालक ने उससे तरह-तरह के गाड़ी का कागजात दिखाने को कहने लगा. इस दौरान चालक ने गाड़ी के चालक को गाड़ी में कई खामियां दिखाकर रोक दिया. अंत में 500 रुपये लेने के बाद ही छोड़ा. घटना के बाद इसकी जानकारी बरडीहा थाना प्रभारी नंदकिशोर राम को मोबाइल से दी गयी. इस पर थाना प्रभारी ने शिकायत को लिखित रूप से देने को कहते हुए कहा कि इसके बाद वे अपने चालक पर कार्रवाई करेंगे.
रंगदारी वसूलने का आरोप
रंगदारी वसूलने का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा थाना के चालक चुनुग सिंह पर सरकारी दुकान के लिए चीनी लेकर जा रहे ट्रक(जेएच01एम-0286) से 500 रुपये जबरन वसूलने के आरोप हैं. समाचार के अनुसार उक्त ट्रक बीपीएल के लाभुकों का सरकारी चीनी रांची से लेकर कांडी के लिये जा रहा था. इसी दौरान ललगाड़ा गांव के पास […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है