profilePicture

लाभुकों ने राशन दुकान में ताला जड़ा

लाभुकों ने राशन दुकान में ताला जड़ा राशन डीलर पर निर्धारित राशि से अधिक लेने का आरोप31जीडब्ल्यूपीएच6- राशन दुकान में ताला जड़ते लाभुक प्रतिनिधि,मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खजुरी गांव में राशन लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह एवं सरस्वती स्वयं सहायता समूह के खिलाफ काफी हंगामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:21 PM

लाभुकों ने राशन दुकान में ताला जड़ा राशन डीलर पर निर्धारित राशि से अधिक लेने का आरोप31जीडब्ल्यूपीएच6- राशन दुकान में ताला जड़ते लाभुक प्रतिनिधि,मझिआंव(गढ़वा). मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के खजुरी गांव में राशन लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह एवं सरस्वती स्वयं सहायता समूह के खिलाफ काफी हंगामा किया. ये लाभुक शनिवार को केरोसिन लेने के लिए अपने डीलर के पास पहुंचे हुये थे. बताया गया कि स्वयं सहायता समूह से उन्हें निर्धारित दर से अधिक राशि लिया जा रहा था. इसका विरोध करते हुए लाभुकों ने नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा एवं वार्ड पार्षद प्रमोद पाल के नेतृत्व में हंगामा करते हुये दुकान में ताला जड़ दिया. बाद में लाभुकों ने इसकी शिकायत गढ़वा एसडीओ से भी की. एसडीओ को लिखे शिकायत में लाभुकों ने आरोप लगाया है कि डीलर के पास जाने पर उन्हें यह कहा जाता है कि तुम्हारा सूची में नाम नहीं है. साथ ही दोनों ही स्वयं सहायता समूह के डीलर द्वारा निर्धारित सरकारी राशि से अधिक राशि ली जाती है. इसका विरोध करने पर डीलर उन्हें केस में फंसाने की धमकी देते हैं. उन्होंने एसडीओ से दोनों दुकानों को निलंबित करने, सूची में सुधार करने एवं निर्धारित राशि पर अनाज एवं केरोसिन देने की मांग की है. इस मौके पर निशांत कुमार सिंह, सुरेश विश्वकर्मा, भूलन शर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, योगेंद्र कुमार राम, धर्मेंद्र मेहता, बबलू साव, विश्वजीत कुमार, विनय मेहता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version