नरही पंचायत के 3806 मतदाता करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव

नरही पंचायत के 3806 मतदाता करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव12 मतदान केंद्रों में चार अतिसंवेदनशील व आठ संवेदनशील हैं मतदान केंद्रनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के नरही पंचायत की कुल जनसंख्या 6115 है. इस पंचायत के 3806 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. इस पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:36 PM

नरही पंचायत के 3806 मतदाता करेंगे पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव12 मतदान केंद्रों में चार अतिसंवेदनशील व आठ संवेदनशील हैं मतदान केंद्रनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड के नरही पंचायत की कुल जनसंख्या 6115 है. इस पंचायत के 3806 मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे. इस पंचायत में 2039 पुरुष व 1767 महिला मतदाता हैं. पंचायत में कुल 12 वार्ड हैं. इस पंचायत में मतदान के लिए 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 12 मतदान केंद्रों में अतिसंवेदनशील चार व संवेदनशील आठ मतदान केंद्र हैं.वार्ड संख्या एक में कुल 315 मतदाता हैं जिसमें 168 पुरुष व 147 महिला वार्ड संख्या दो में 329 मतदाता हैं. जिसमें 172 पुरुष व 157 महिला वार्ड संख्या तीन में 260 मतदाता है, जिनमें 139 पुरुष व 121 महिला वार्ड संख्या चार में 408 मतदाता हैं, जिसमें 235 पुरुष व 173 महिला, वार्ड संख्या पांच 304 मतदाता हैं जिसमें 163 पुरुष व 141 महिला, वार्ड संख्या छह में 370 मतदाता हैं, जिसमें 195 पुरुष व 175 महिला, वार्ड संख्या सात में कुल 297 मतदाता है जिसमें 154 परुष व 143 महिला, वार्ड संख्या आठ में कुल 337 मतदाता हैं, जिसमें 181 पुरुष व 156 महिला, वार्ड संख्या नौ में 278 मतदाता हैं, जिसमें 148 पुरुष व 130 महिला, वार्ड संख्या 10 में कुल 255 मतदाता हैं, जिसमें 134 पुरुष व 121 महिला वार्ड संख्या 11 में कुल 354 मतदाता हैं, जिसमें 182 पुरुष व 172 महिला, वार्ड संख्या 12 में 299 मतदाता हैं, जिसमें 168 पुरुष व 131 महिला मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version