20 ने नामांकन दाखिल किया

20 ने नामांकन दाखिल कियाफोटो (3) – निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते बीडीसी प्रत्याशी.- सात मिहला व तेरह पुरुषों ने दाखिल किया नामांकननगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए होनेवाले नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न प्रखंडों के बीस पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:08 PM

20 ने नामांकन दाखिल कियाफोटो (3) – निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते बीडीसी प्रत्याशी.- सात मिहला व तेरह पुरुषों ने दाखिल किया नामांकननगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए होनेवाले नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न प्रखंडों के बीस पंचायत समिति सदस्यों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करनवालों में नगरऊंटारी प्रखंड अंतर्गत चितविश्राम पंचायत के वइमलेश पांडेय, पिपरडड़ीह पंचायत के प्रभा देवी, कुशडंड़ पंचायत की मालती देवी, कुंबाखूर्द पंचायत की प्रतिभा देवी, उमेश राम, कधवन पंचायक के सुवेंद्र सेठ, भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भवनाथपुर पंचायत के राजीव कुमार, सिंदुरिया पंचायत के मीना देवी, डुमरसोता पंचायत को मनोज प्रजापति, मकरी पंचायत की गीता देवी, सगमा प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा पंचायत के बुधन प्रजापति, ताराचंद यादव, धुरकी प्रखंड अंतर्गत खाला पंचायत के मंजर अंसारी, टाटीदीरी पंचायत की कविता देवी, पंचायत के दिनेश सिंह, खरौंधी प्रखंड अंतर्गत मझिगांवां पंचायत अंतर्गत संगीता देवी, अरंगी पंचायत के विजय कुमार मेहता, खरौंधी पंचायत के बुधनाथ साह तथा कुपा पंचायत के गोरखनाथ चौधरी के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version