51392 मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग
51392 मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड में 51392 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 27973 पुरुष तथा 23418 महिला मतदाता हैं. प्रखंड के सभी पंचायतों को मिला कर इस बार के पंचायत चुनाव में यहां से 203 प्रत्याशी का चयन करना है. इसमें जिप सदस्य के दो, मुखिया के 12, बीडीसी […]
51392 मतदाता करेंगे मतों का प्रयोग भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड में 51392 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 27973 पुरुष तथा 23418 महिला मतदाता हैं. प्रखंड के सभी पंचायतों को मिला कर इस बार के पंचायत चुनाव में यहां से 203 प्रत्याशी का चयन करना है. इसमें जिप सदस्य के दो, मुखिया के 12, बीडीसी के 17 तथा वार्ड पार्षद के 172 पद है. 51392 मतदाताओं के लिए 172 बूथ बनाये गये हैं. इसमें 115 बूथ संवेदनशील तथा 57 अति संवेदनशील हैं. इसके अलावा 70 भवनों को संवेदनशील तथा 41 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो, इसके लिए सभी उपाय किये गये हैं. प्रखंड में 32 सेक्टर तथा 71 कलस्टर बनाये गये हैं.