125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड पार्षद के लिए 104 भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन में 125 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें मुखिया से 21 तथा वार्ड पार्षद के 104 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. मुखिया के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:27 PM

125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड पार्षद के लिए 104 भवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन में 125 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें मुखिया से 21 तथा वार्ड पार्षद के 104 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. मुखिया के लिए भवनाथपुर पंचायत से काशी राम व मधुलता देवी, कैलान पंचायत से चुकनी देवी,अरसली उतरी से आशा देवी, मकरी पंचायत से बुधनाथ गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, मनोज कुमार चंद्रवंशी व शमशेर अंसारी, चपरी पंचायत से ब्रजेश चौबे व राकेश कुमार, अरसली दक्षिणी से रीता देवी व रामपरीखा राम, हरिहरपुर पंचायत से बबीता देवी, मझिगांवा से ममता देवी, पूनम देवी, सुनीता देवी व सुकुंती देवी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version