मुखिया के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल

मुखिया के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में मुखिया पद के लिए सोमवार को 10 तथा वार्ड के लिए 65 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए सगमा से तनमय किशोर जायसवाल एवं शंभू कुमार मेहता, सोनडीहा पंचायत से सरिता देवी एवं सोमरिया देवी, कटहरकला पंचायत से मीरा देवी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:42 PM

मुखिया के लिए 10 नामांकन पत्र दाखिल सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड में मुखिया पद के लिए सोमवार को 10 तथा वार्ड के लिए 65 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए सगमा से तनमय किशोर जायसवाल एवं शंभू कुमार मेहता, सोनडीहा पंचायत से सरिता देवी एवं सोमरिया देवी, कटहरकला पंचायत से मीरा देवी एवं वीणा देवी, घघरी से उमेश कुमार, बिरबल पंचायत से शायरा बीबी, पुनिया देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version