मुखिया के लिए 33 नामांकन पत्र दाखिल
मुखिया के लिए 33 नामांकन पत्र दाखिल धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में तीसरे दिन मुखिया के 33 तथा वार्ड सदस्य के लिए 30 नामांकन दाखिल किये गये. इसमें रक्शी पंचायत से जगदीश राम, गुल्लू भुईंया, अमृत पासवान, रामवृक्ष घासी, सत्यनारायण बैठा, नकुल भुईंया, खाला पंचायत से धनंजय कुमार, साबिर अंसारी, रमजान मियां, रामभरोसा राम, अब्दुल कुदुस […]
मुखिया के लिए 33 नामांकन पत्र दाखिल धुरकी(गढ़वा). धुरकी प्रखंड में तीसरे दिन मुखिया के 33 तथा वार्ड सदस्य के लिए 30 नामांकन दाखिल किये गये. इसमें रक्शी पंचायत से जगदीश राम, गुल्लू भुईंया, अमृत पासवान, रामवृक्ष घासी, सत्यनारायण बैठा, नकुल भुईंया, खाला पंचायत से धनंजय कुमार, साबिर अंसारी, रमजान मियां, रामभरोसा राम, अब्दुल कुदुस अंसारी, कमरूल होदा, इंद्रमणि जायसवाल, अंबाखोरया पंचायत से सावित्री देवी, लाल सहायक सिंह, सुरेश सिंह, भंडार पंचायत से पतिया देवी, देवंती देवी,गनियारी से जाहिदा खातून, कमला देवी, सकीना बीबी, सकीला बानो, टाटीदीरी पंचायत से रूबी देवी, लोहरी देवी, मनरेखा देवी, सोनमति देवी, संकुतला देवी, धुरकी से शैरून बीबी, शबनम तारा बानो, रहाना खातून, सदीना खातून, सुनीता देवी, अनवारू नेशा के नाम शमिल हैं.