11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग..ओके…रमकंडा में आयेगा बदलाव : सोनू देवी

ग..अोके…रमकंडा में आयेगा बदलाव : सोनू देवी2जीडब्ल्यूपीएच14-सोनु देवी की तसवीर गढ़वा. रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इस दौरान मंगरही, रक्शी, मुरली, बिराजपुर, बैरिया, बरवा, गंगाटोली, कुशवार आदि गांवों में जाकर लोगों से अपनी दावेदारी बतायी. उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतने पर रमकंडा में स्वास्थ्य, […]

ग..अोके…रमकंडा में आयेगा बदलाव : सोनू देवी2जीडब्ल्यूपीएच14-सोनु देवी की तसवीर गढ़वा. रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी सोनू देवी ने अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने इस दौरान मंगरही, रक्शी, मुरली, बिराजपुर, बैरिया, बरवा, गंगाटोली, कुशवार आदि गांवों में जाकर लोगों से अपनी दावेदारी बतायी. उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतने पर रमकंडा में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई आदि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कर बदलाव लायेंगी. उन्होंने कहा कि वे अन्य प्रत्याशियों की तरह नहीं हैं. बल्कि काम करने में विश्वास रखती हैं. इस अवसर पर रीता देवी, गीता देवी, अनुरूपा लकड़ा, सोनु गुप्ता, रामजी विश्वकर्मा, जगनारायाण सिंह, इंद्रदेव सिंह, प्रदीप केसरी, दुर्जन सिंह, फुलचंद सिंह, इश्तेयाक मंसूरी, दिनेश सिंह, बिंदेश्वरी पाल, रामचंद्र पाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें