चार वार्ड प्रत्याशी का नामांकन रद्द रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड में सोमवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान चार वार्ड प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया. इसके साथ ही निर्विरोध वार्ड पार्षद चुने गये प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गयी है. इनमें चेटे पंचायत के वार्ड चार से प्रेमलता, रक्शी पंचायत के वार्ड एक से अनिल कुमार राम एवं हरहे पंचायत के वार्ड 11 से कालीचरण सिंह निर्विरोध हो गये हैं. आज जिनका नामांकन रद्द हुआ, उनमें चेटे के वार्ड चार से आकृति देवी, हरहे पंचायत के वार्ड चार से रीता देवी, वार्ड 11 से नक्कु भुईंया एवं रक्शी पंचायत के वार्ड एक से धनबरती देवी के नाम शामिल हैं. वार्ड पार्षद के लिए अब 89 वार्डों में 189 प्रत्याशी रह गये हैं.
चार वार्ड प्रत्याशी का नामांकन रद्द
चार वार्ड प्रत्याशी का नामांकन रद्द रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड में सोमवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान चार वार्ड प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया. इसके साथ ही निर्विरोध वार्ड पार्षद चुने गये प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गयी है. इनमें चेटे पंचायत के वार्ड चार से प्रेमलता, रक्शी पंचायत के वार्ड एक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है