मतदानकर्मियों को प्रशक्षिण दिया गया
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गयाफोटो : प्रशिक्षण देते ट्रेनर व प्रशिक्षण में उपस्थित मतदानकर्मीनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रशिक्षण कोषांग से आये मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने कहा कि किसी कार्य […]
मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गयाफोटो : प्रशिक्षण देते ट्रेनर व प्रशिक्षण में उपस्थित मतदानकर्मीनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला प्रशिक्षण कोषांग से आये मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने कहा कि किसी कार्य को करने से पूर्व उसकी जानकारी आवश्यक है. यह प्रशिक्षण मतदान कार्य संपन्न कराने में आपको सहयोग करेगा. प्रशिक्षकों ने मतदानकर्मियों को मतपेटी खोलने, उसे बंद करने, मतपेटी सील करने तथा विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने मतदान के पूर्व व मतदान के बाद किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रशिक्षण में नगरऊंटारी,धुरकी, खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, रमना व विशुनपुरा प्रखंड के मतदानकर्मी शामिल थे. मतदान कर्मियों को प्रभारी अनिल कुमार, शाहीद अंसारी, बसंत कुमार पांडेय, प्रशांत मिश्र, उतम रंजन, अभिषेक सिंह, दीपक चंचल, प्रशांत कुमार, कुणाल गौरव, ब्रजभूषण पांडेय सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया.