ओके…मनकबतिया मुशायरा का आयोजन

अोके…मनकबतिया मुशायरा का आयोजनगढ़वा. अंजुमन शाने वतन के बैनर तले इमाम हुसैन की याद में सोमवार की रात मेराल प्रखंड के पेशका कर्बला मैदान में मनकबतिया मुशायरा का आयोजन किया गया. इस मुशायरा कार्यक्रम में देश के कई शायरों ने भाग लेते हुए अपने शायरी से लोगों को प्रभावित किया. अंजुमन शाने वतन के केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:27 PM

अोके…मनकबतिया मुशायरा का आयोजनगढ़वा. अंजुमन शाने वतन के बैनर तले इमाम हुसैन की याद में सोमवार की रात मेराल प्रखंड के पेशका कर्बला मैदान में मनकबतिया मुशायरा का आयोजन किया गया. इस मुशायरा कार्यक्रम में देश के कई शायरों ने भाग लेते हुए अपने शायरी से लोगों को प्रभावित किया. अंजुमन शाने वतन के केंद्रीय अध्यक्ष हाफिज तबीब आलम के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में दोनों कौम के लोग शामिल थे. सबसे पहले सभी शायरों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा तबलीगुल इस्लाम के संयोजक हाफिज शमीम अहमद ने किया. कार्यक्रम का उदघाटन आइएमए के अध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी ने किया. इस मौके पर श्री अंसारी ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए अंजुमन शाने वतन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस संस्था के प्रयास से गढ़वा जिले में पहली बार मनकबतिया मुशायरा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर करीब अंसारी, अतहर अली, नरेश चौधरी आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मुशायरा में पेशका कमेटी के सदर इमामुद्दीन अंसारी, मंशूर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, गुलबाश अंसारी आदि ने अहम भूमिका निभायी. मोशायरा में मौलाना लेयाकत, कारी कमाल, हाफिज समद, मौलाना अकबर,हाफिज मंशूर आलम, हाफिज जसीम सहित काफी संख्या में उलेमाओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version