प्रशक्षिण में हस्सिा नहीं लिया
प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं लिया गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 5367 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सबों को तामिला पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक 5292 मतदानकर्मियों को ही तामिला पत्र मिला है. जबकि 253 सेक्टर दंडाधिकारियों में से 109 को ही तामिला पत्र प्राप्त हुआ है. विदित हो कि बुधवार […]
प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं लिया गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के 5367 मतदानकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सबों को तामिला पत्र भेजा गया है, लेकिन अभी तक 5292 मतदानकर्मियों को ही तामिला पत्र मिला है. जबकि 253 सेक्टर दंडाधिकारियों में से 109 को ही तामिला पत्र प्राप्त हुआ है. विदित हो कि बुधवार से मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो गया है. लेकिन जिन लोगों ने अभीतक तामिला नहीं किया है, वे प्रशिक्षण में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बताया जाता है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है.