पांचवें दिन 84 प्रत्याशियों ने नामांकन किये
पांचवें दिन 84 प्रत्याशियों ने नामांकन कियेफोटो 1-8 नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी सेनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 84 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये. नामांकन दाखिल करनेवालों में मुखिया पद के लिए 13, […]
पांचवें दिन 84 प्रत्याशियों ने नामांकन कियेफोटो 1-8 नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी सेनगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होनेवाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पांचवें दिन प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष 84 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये. नामांकन दाखिल करनेवालों में मुखिया पद के लिए 13, पुरुष व छह महिलाएं तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 29 पुरुष व 36 महिला प्रत्याशी हैं.मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में कोलझिंकी पंचायत से कुसुम देवी, अजमान बीबी, बिलासपुर पंचायत से पारसनाथ विश्वकर्मा, सत्येंद्र चौधरी, कृष्ण कुमार गुप्ता, हुलहुलाखूर्द पंचायत से अलीमुद्दीन अंसारी, कृष्ण प्रसाद मेहता, कुशडंड़ पंचायत से राजकुमार राम, सुरेश पासवान, मुकेश कुमार, नरही पंचायत से जैतुन बीबी, रविकांति देवी, विलासपुर पंचायत से अखिलेश कुमार पासवान, चितविश्राम पंचायत से हैसियत अंसारी, कुंबाखुर्द पंचायत से अनिता देवी, हलिवंता कला पंचायत से अंबर चौबे, पंकज प्रताब देव व गरबांध पंचायत से सिविस्टीयानी देवी के नाम शामिल है.