ओके..सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर
अोके..सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर गढ़वा. मझिअांव थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 14 वर्षीय चंद्रेश महतो सर्पदंश से गंभीर हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन चंद्रेश महतो को इलाज के लिए गढ़वा लाते समय ग्रामीणों ने काटनेवाले बहिरा सांप को पकड़ कर अस्पताल […]
अोके..सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर गढ़वा. मझिअांव थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी 14 वर्षीय चंद्रेश महतो सर्पदंश से गंभीर हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. लेकिन चंद्रेश महतो को इलाज के लिए गढ़वा लाते समय ग्रामीणों ने काटनेवाले बहिरा सांप को पकड़ कर अस्पताल ले आया. इससे अस्पताल में सांप देखने के लिए भीड़ लग गयी. सांप को एक घड़े में रखा गया था, जिस पर लोगों ने पैसा भी चढ़ाया. बताया गया कि चंद्रेश नवल साव के खेत में पानी का पाइप लगाने लगा था. इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. इधर एक दूसरी घटना में बरडीहा गांव निवासी एतवारू रजवार के 12 वर्षीय पुत्र राजेश्वर रजवार की मौत सर्पदंश से हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. रिपोर्ट-प्रभाष मिश्रा